धनबाद, जून 24 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता जेसीईसीईबी (झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद) आयोजित पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट अब तक जारी नहीं हुआ है। रिजल्ट जारी नहीं होने के कारण परीक्षार्थियों की चिंता बढ़ गई है। छात्र यह नहीं सोच पा रहे हैं कि इंटर में एडमिशन लें या पॉलीटेक्निक में नामांकन के लिए और इंतजार किया जाए। मैट्रिक का रिजल्ट जारी होने के बाद प्लस टू स्कूलों में इंटर में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। पॉलीटेक्निक परीक्षा विशेषज्ञ मनोज कुमार सिंह का कहना है कि पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी होने में देरी के कारण संबंधित परीक्षार्थी अपने भविष्य को लेकर अनिश्चितता महसूस कर रहे हैं। सभी तनाव में हैं। छात्र निराश हो रहे हैं। उन्हें लग रहा है कि उनका समय बर्बाद हो रहा है। मैट्रिक पास बच्चे इंटर व इंटर प...