रामपुर, जून 6 -- पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई। परीक्षा के लिए अपैक्स कॉलेज को केंद्र बनाया गया था। जिसमें कुल 450 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें से 127 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए गुरुवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी अभ्यर्थियों की केंद्र में प्रवेश से पहले कड़ी सुरक्षा में सघन तलाशी ली गई। जिले में परीक्षा के लिए बिलासपुर के अपैक्स कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया। परीक्षा तीन पालियों में आयोजित कराई गई। जिसमें कुल 450 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इसमें से 127 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। जबकि 323 परीक्षार्थी परीक्षा में मौजूद रहे। पर्यवेक्षक अश्विनी यादव और केंद्र अधीक्षक परीक्षा केंद्र पर तैनात रहे। नोडल अधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि परीक्ष...