लखनऊ, जून 23 -- संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने सोमवार को पॉलीटेक्निक के विभिन्न ग्रुपों के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। इस परीक्षा में बैठने वाले सिर्फ 19 अभ्यर्थी फेल हुए हैं। बाकी सभी ने परीक्षा पास कर ली है। पॉलीटेक्निक के 19 अलग-अलग ग्रुप की प्रवेश परीक्षा में 4,25, 993 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 3,31,193 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 3,31,174 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। 94800 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा छोड़ दी थी। ग्रुप-ए डिप्लोमा इंजीनियिंग/टेक्नोलॉजी में झांसी के शुभ दीक्षित, ग्रुप बी एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में चंदौली के अनुज प्रताप, ग्रुप सी फैशन डिजाइनिंग/होम साइंस/ टेक्सटाइल डिजाइनिंग में जौनपुर के दशरथ यादव, ग्रुप डी मार्डन ऑफिस मैनेजमेंट लाइब्रेरी एंड इंफार्मेशन सांइस में अयोध्या के आशीष त...