धनबाद, फरवरी 22 -- धनबाद। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) की प्रवेश परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया है। बुधवार से सरकारी व प्राइवेट पॉलीटेक्निक संस्थानों में नामांकन के लिए पॉलीटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया। मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण दात्र आवेदन कर सकते हैं। माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए न्यूनतम आयु एक जुलाई-2024 तक 17 वर्ष होनी चाहिए। अन्य ब्रांच के लिए अधिकतम व न्यूनतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है। शैक्षणिक वर्ष-2024 में मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 मार्च है। प्रवेश परीक्षा सात अप्रैल की सुबह 10.30 बजे से एक बजे तक ली जाएगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले डाउनलोड कर सकेंगे। धनबाद, बोकारो, रांची, हजा...