रुद्रपुर, सितम्बर 11 -- खटीमा, संवाददाता। विकासखंड में खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप के निर्देशन में ब्लॉक अकादमिक समिति द्वारा पॉलीटेक्निक परीक्षा का मॉक टेस्ट किया गया। गुरुवार को आयोजित मॉक टेस्ट के लिए विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र के साथ ओएमआर शीट उपलब्ध कराई गई। ब्लॉक के 1000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने इस परीक्षा में एक ही समय पर भाग लिया। प्रथम चरण की इस परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को द्वितीय चरण की ब्लॉक स्तरीय परीक्षा में प्रतिभाग का अवसर दिया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि ऐसे अकादमिक प्रयास आगे भी जारी रहेंगे। जिससे ब्लॉक के छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए और अधिक लाभान्वित होंगे। यहां अकादमिक समिति के प्रभारी नरेंद्र सिंह रौतेला, कीर्ति वल्लभ गहतोड़ी, निर्मल कुमार, मु...