गंगापार, नवम्बर 27 -- उतरांव थाना क्षेत्र के जगतपुर रेलवे ट्रैक पर बीते मंगलवार की सुबह ग्रामीणों को शव मिला था। युवक की शिनाख्त हंडिया थाना क्षेत्र के महुआतर दुमदुमा गांव निवासी 19 वर्षीय रूपम यादव पुत्र लालता प्रसाद के रूप में हुई हैं। बीते मंगलवार को उतरांव थाना क्षेत्र के जगतपुर रेलवे ट्रैक पर स्थानीय लोगों ने 25 वर्षीय युवक का शव मिला था। उतरांव पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से शव का शिनाख्त करवाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। रूपम चार बहनों में सबसे छोटा था। वह पॉलीटेक्निक का छात्र था। पिता मुम्बई में वॉचमैन का काम करते हैं। बेटे की मौत से मां शिव कुमारी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...