धनबाद, सितम्बर 16 -- धनबाद राजकीय पॉलीटेक्निक धनबाद में सोमवार को इंजीनियर्स डे बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। भाषण प्रतियोगिता, आइडिया पिचिंग प्रोग्राम, मॉडल प्रदर्शनी, कोडिंग हेकथॉन समेत अन्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। छात्रों ने अपने-अपने नवीन और रचनात्मक विचारों को प्रस्तुत किया। कई विद्यार्थियों ने इनोवेटिव मॉडल बनाकर सबके सामने प्रदर्शित किया, जिसमें तकनीक, विज्ञान और क्रिएटिविटी का अद्भुत मेल देखने को मिला। कार्यक्रम का उद्घाटन बीआईटी सिंदरी के डॉ नंदकिशोर कुमार ने किया। उन्होंने नव तकनीक के क्षेत्र में इंजीनियर्स के योगदान पर प्रकाश डाला। झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद के एपीओ शंभुदत्त मिश्रा समेत अन्य ने संबोधित किया। डॉ सदफ जमाल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...