गंगापार, सितम्बर 13 -- सेकुरा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड का औद्योगिक भ्रमण कर लाल बहादुर शास्त्री पॉलीटेक्निक मांडा के 47 छात्रों और दो संकाय पवन केशरी और अभय सिंह का एक समूह शनिवार को मिर्जापुर के विजयपुर में दादर कलां स्थित सेकुरा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड का औद्योगिक भ्रमण करने गया। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को संचालन और प्रौद्योगिकियों के बारे में प्रत्यक्ष समझ प्रदान करना था, जो ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत एक कंपनी है। प्रवक्त्ता पवन केशरी ने बताया कि ऐसे भ्रमण छात्रों के लिए वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों को समझने और उनके भविष्य में कॅरियर के लिए महत्वपूर्ण हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...