गंगापार, जुलाई 25 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। लाल बहादुर शास्त्री पालीटेक्निक कॉलेज मांडा में डाइकिन एयर कंडीशनिंग इंडिया लिमिटेड ने एक दिवसीय औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में डाइकिन के विभिन्न डीलर, डिस्ट्रीब्यूटर, प्रोवाइडर तथा अंतिम वर्ष के छात्र, छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। नेतृत्व डाइकिन इंडिया लिमिटेड के मुख्य अभियंता दिनेश त्रिवेदी ने किया। उनके साथ मनोज दास, जोगेंद्र शर्मा, संजय मौर्य आदि तकनीकी विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया। डाइकिन एयर इंडिया लिमिटेड कंपनी ने लाल बहादुर शास्त्री पालीटेक्निक कालेज मांडा डाइकिन एक्सीलेंस सेंटर के रूप में मान्यता प्रदान की। प्रधानाचार्य रजनीश उपाध्याय ने डाइकिन एयर इंडिया लिमिटेड कंपनी के प्रति आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...