लखनऊ, जुलाई 1 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पॉलीटेक्निक संस्थानों के विद्यार्थियों को रोचक ढंग से कठिन से कठिन पाठ समझाए जा रहे हैं। विशेषज्ञ शिक्षकों के वीडियो लेक्चर के माध्यम से उन्हें पढ़ाई कराई जा रही है। हर गुरुवार को ऑनलाइन विशेष कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) के शिक्षकों से इन्हें गुरुमंत्र दिलाया जा रहा है। अधिक से अधिक विद्यार्थी बेहतर ढंग से पढ़ाई कर सकें इसके लिए यह प्रयोग किया गया है। यही नहीं छात्रों के साथ पॉलीटेक्निक संस्थानों के शिक्षक भी बारीकियां सीख रहे हैं। अपर मुख्य सचिव, प्राविधिक शिक्षा नरेन्द्र भूषण ने बताया कि पॉलीटेक्निक संस्थानों के विद्यार्थियों को विशेषज्ञ शिक्षकों के वीडियो लेक्चर तैयार कर उपलब्ध कराए गए हैं। आईआईटी के शिक्षक उन्हें पाठ्यक्रम में कठिन से कठिन पाठ को आसानी...