गंगापार, अक्टूबर 9 -- रूरल इमर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत मेजा, मांडा क्षेत्र का शैक्षिक एवं सामाजिक भ्रमण लाल बहादुर शास्त्री इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट द्वारका, दिल्ली से आए 80 छात्रों और दो प्रोफेसर डॉ स्मिता दयाल और डॉ एकता सिंघल का विशेष समूह रूरल इमर्शन कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों एवं ग्राम क्षेत्रों का दौरा कर रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था को समझना, स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित करना तथा सामुदायिक सहयोग को बढ़ावा देना है।कार्यक्रम के अंतर्गत आज छात्रों ने लाल बहादुर शास्त्री तकनीकी इंटरमीडिएट कॉलेज, ललिता शास्त्री पब्लिक स्कूल एवं प्राथमिक विद्यालय का भ्रमण किया। उन्होंने यहां की शिक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया और बच्चों को उपहार वितरित किए।इसके बाद सीएचसी मांडा म...