लखनऊ, अगस्त 13 -- हिन्दुस्तान असर - इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशन से आने वाले ट्रैफिक के लिए लगाई गई थी -चौराहे की ट्रैफिक व्यवस्था पूर्व की तरह बहाल की गई लखनऊ। प्रमुख संवाददाता पॉलीटेक्निक चौराहे पर जाम का कारण बन रहे बैरिकेडिंग को हटा दिया गया। यह बैरिकेडिंग इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशन की तरफ से आकर अयोध्या रोड और गोमती नगर जाने वाले ट्रैफिक को सीधा जाने से रोकने के लिए की गई थी। अब यहां पूर्व की तरफ ट्रैफिक व्यवस्था बहाल कर दी गई है। ट्रैफिक पुलिस ने रक्षाबंधन से चौराहे पर ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर बैरिकेडिंग लगा कर नई व्यवस्था शुरू की थी, जिससे चौराहे पर जाम लगने लगा। जाम और लोगों को आ रही परेशानियों को लेकर 'हिन्दुस्तान ने खबरों का प्रकाशन किया। खबर को संज्ञान में लेते हुए ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को बैरिकेडिंग हटाते हुए चौराहे पर पूर्व की या...