लखनऊ, अगस्त 13 -- पॉलीटेक्निक पर वाहन बिना रुके आसानी से निकल जाएं। इसके लिए किया गया प्रयोग उल्टा साबित हुआ। मंगलवार को सुबह दफ्तर पहुंचने वाले आधे से पौन घंटे तक लेट पहुंचे। मुंशीपुलिया और भूतनाथ की ओर से आने वाले चौराहे से 300 मीटर पहले ही भीषण जाम में फंस गए। तीन दिन से ट्रैफिक पुलिस अलग अलग प्रयोग कर रही है। आज इस प्रयोग ने ट्रैफिक की मुख्य धारा को ही उलझा दिया। जहां इस चौराहे को पार करने में 10 से 15 मिनट का समय लग रहा था, वहीं मंगलवार को 30 से 40 मिनट तक लग गए। मुंशी पुलिया से आने वाली सड़क पर जब दोनों ट्रैफिक मिल रहा है तो वाहनों के भी टकराने का खतरा बन रहा है। रक्षाबंधन के अवसर पर ट्रैफिक पुलिस ने प्रयोग के तौर पर इंदिरा नगर मेट्रो स्टेशन की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को सीधे न जाने देते हुए बाएं मोड़ कर ओवरब्रिज के नीचे से मुंशी पु...