लखनऊ, फरवरी 27 -- पॉलिटेक्निक चौराहे के पास गुरुवार सुबह चलती स्कूटी में आग लग गई। आग देख अफरा- तफरी मच गई। इंदिरानगर फायर स्टेशन से पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया। तब तक स्कूटी काफी हद तक जल चुकी थी। बालागंज निवासी सना गोमतीनगर स्थित फाइनेंस कंपनी में काम करती हैं। गुरुवार सुबह वह स्कूटी से ड्यूटी के लिए निकली थी। सुबह करीब 10:15 बजे वह एचएएल की तरफ से आगे बढ़कर पॉलिटेक्निक चौराहे के पास पहुंची ही थी तभी स्कूटी के इंजन से धुआं निकलने लगा। जब तक वह स्कूटी धीमी कर उतरी आग की लपट निकलने लगीं। एफएसओ इंदिरानगर के मुताबिक सूचना पर पहुंची एक दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...