लखनऊ, सितम्बर 19 -- राजधानी में गुरुवार को चौतरफा भीषण जाम रहा। पॉलिटेक्निक चौराहे पर सुबह पीक आवर्स में ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त हो गई। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह ऑफिस और स्कूल के समय पर लगे इस जाम ने राहगीरों की रफ्तार रोक दी। ऑटो, टेंपो और ई-रिक्शा चालकों द्वारा सड़क के बीच में वाहन खड़े करने से स्थिति और बिगड़ गई। पुलिस की मौजूदगी के बावजूद ट्रैफिक नियंत्रण में विफलता देखने को मिली। यातायात पुलिस मोबाइल से चालान काटने में व्यस्त रही, जबकि गलत दिशा से आने वाले वाहन चालकों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। वहीं मेडिकल कॉलेज चौराहे पर सुबह से ही चौतरफा जाम लग गया, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यह जाम इतना भीषण था कि वाहन घंटों तक फंसे रहे और पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। यह जाम सुबह करीब 10...