धनबाद, सितम्बर 5 -- धनबाद,संवाददाता शहर के पॉलीटेक्निक क्षेत्र में इन दिनों सप्लाई पानी के लिए लोग परेशान है। जलमीनार से आपूर्ति करने पर बाबूडीह,न्यू विशुनपुर,जय प्रकाश नगर,पॉलीटेक्निक रोड सहित आसपास क्षेत्र में करीब 30 हजार से अधिक आबादी पानी संकट से परेशान है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का जेई डीएन महतो का कहना है कि बारामुड़ी में निगम की ओर बनाया गया क्वार्टरों में पाइप लाइन से कनेक्शन जोड़ दिया गया है। इस कारण जलमीनार नहीं भर पा रहा है। अधिकांश पानी क्वार्टरों में ही भर रहा है। इससे क्षेत्र में सप्लाई पर असर पड़ रहा है। क्षेत्र में 10-15 मिनट ही लोगों को पानी मिल रहा है। ऊंचाई वाले जगहों पर पानी नहीं पहुंच रहा है। इससे लोगों की परेशानी पूरी तरह से बना हुआ है। अधूरा जलमीनार भरने से घरों तक नहीं पहुंच रहा पानी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के ...