एटा, अप्रैल 30 -- जनपद के नगरिया मोड़ स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इसमें सिविल, यात्रिक एवं विद्युत पाठयक्रम के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने प्रोजेक्ट सजाये। प्रधानाचार्य चंद्रप्रकाश ने प्रदर्शनी में सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। प्रोजेक्ट प्रदर्शनी में अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने ड्रम कूलर, ड्रिल प्रेस मशीन, मिनी मशीन प्रोजेक्ट, मिनी बुडिन लेथ, सोलर पॉवर डीसी फेन, सोलर वायरलेस वाहन-टू-वाहन चार्जिंग सिस्टम सहित अन्य मॉडल प्रदर्शित किये। प्रोजेक्ट प्रदर्शनी में प्रधानाचार्य चंद्रप्रकाश, प्रशिक्षक एवं सेवा योजना अधिकारी तुषार शर्मा, प्रभारी डा. दिगंबर सिंह, चरितेन्द्र सिंह, सुमित सिंह, अखिलेश कुमार, मुकेश कुमार, रवि कुमार विश्वकर्मा, नीलिमा राजपूत, प्रशांत कुमा...