सहरसा, जुलाई 9 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता, ज्ञानमूर्ति। राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को भी अब जल्द ही छात्रावास की सुविधा मिलेगी। 3 सौ बेड छात्र और तीन सौ बेड छात्रा के छात्रावास निर्माण लिए विज्ञान, प्रावैधिकी और तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। लगभग 46 करोड़ 23 लाख की लागत से दोनों छात्रावास का निर्माण होगा। छात्रावास निर्माण के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है। भवन निर्माण विभाग द्वारा पॉलीटेक्निक परिसर में ही अलग अलग छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा। जी प्लस फाइव यानी पांच मंजिलें अलग अलग छात्रावास में सभी तरह की अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध रहेगी। राजकीय पॉलीटेक्निक में छात्रावास नहीं रहने से छात्र सहित छात्राओं को रहने में काफी परेशानी हो रही है। वर्षो पूर्व पचास बेड का छात्रावास जरूर बनाया...