धनबाद, नवम्बर 19 -- धनबाद, गंगेश गुंजन बेकारबांध चौक से पॉलीटेक्निक कॉलेज होते हुए बिनोद बिहारी चौक जानेवाली सड़क बंद होगी। पंपू तालाब के आगे से कॉलेज परिसर की घेराबंदी के लिए बाउंड्रीवॉल का काम शुरू कर दिया गया है। सड़क बंद करने से पहले बिनोद बिहारी चौक और बाबूडीह जाने के लिए अब वीआईपी कॉलोनी होते हुए 30 फीट की नई वैकल्पिक सड़क बनाई जाएगी। धनबाद सीओ के निर्देश पर वैकल्पिक रास्ते पर सरकारी जमीन का अतिक्रमण करनेवालों की सूची तैयार की गई है। 13 अवैध निर्माण चिह्नित किए गए हैं, उन्हें तोड़ा जाएगा। चार करोड़ 70 लाख की लागत से पॉलीटेक्निक कॉलेज की जमीन की घेराबंदी का काम किया जा रहा है। इसकी तीन अलग-अलग हिस्सों में घेराबंदी की जाएगी। एसएसएलएनटी महिला कॉलेज, बीबीएमकेयू और गर्ल्स हॉस्टल की अलग घेराबंदी होगी। हालांकि सभी को एक बांउड्री के अंदर कर...