धनबाद, अगस्त 29 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता पॉलीटेक्निक कॉलेज की कैंटीन से 16 बैटरी चोरी के मामले में पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की बैटरी को बरामद कर लिया है। डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम धनबाद थाना में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मामले में दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। डीएसपी ने बताया कि 26 अगस्त को ही मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांडरपाला बदरू बगान इस्लामपुर निवासी शहजाद खान उर्फ शजदा खान उर्फ टिंडा को पकड़ा। डीएसपी की अगुवाई वाली टीम ने शहजाद की निशानदेही पर गोधर पावर हाउस स्थित एक दुकान में छापेमारी कर चोरी की सभी 16 बैटरी को जब्त की। वहां से पुलिस ने दुकान मालिक पांडरपाला रहमतगंज निवासी अख्...