नैनीताल, सितम्बर 26 -- नैनीताल। राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल के एनएसएस प्रकोष्ठ की ओर से शुक्रवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत रैली निकाली गई और स्वच्छता की शपथ ली गई। कार्यक्रम मेरा युवा भारत नैनीताल और नगर पालिका परिषद के सहयोग से आयोजित किया गया। इसमें एनएसएस के करीब 150 स्वयंसेवियों ने भाग लिया और डीएसए मैदान, ठंडी सड़क, नैना देवी मंदिर परिसर क्षेत्र आदि स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, मेरा युवा भारत नैनीताल की डॉल्बी तेवतिया, राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल से कार्यक्रम अधिकारी रंजना रावत, कविता नेगी, रजनीश भूटानी, राधिका देवी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...