धनबाद, जून 6 -- धनबाद राजकीय पॉलीटेक्निक धनबाद में गुरुवार को एकेडमिक और रिसर्च राइटिंग पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन हुआ। सेमिनार का नेतृत्व बीआईटी सिंदरी के सहायक प्राध्यापक डॉ रविशंकर प्रसाद ने किया। सेमिनार का उद्देश्य छात्रों एवं शिक्षकों को एकेडमिक लेखन व अनुसंधान लेखन की बारीकियों से अवगत कराना था। विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गई। प्राचार्य राजेश कुमार ने बताया कि संस्थान में नशा मुक्ति अभियान के तहत छात्रों को मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...