फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 15 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। राजकीय पालीटेक्निक की सम सेमेस्टर परीक्षायें शुरू हो गयंीं। परीक्षाओं में कड़ी निगरानी रही। पहले दिन की परीक्षा में बाहरी कोई भी सचल दल नहीं आया। स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी लगातार निगरानी रखे रहे। सम सेमेस्टर परीक्षा में सुबह की पाली में कुल 54 छात्रों में 51 ने परीक्षा दी। शाम की पाली में 8 छात्र गैरहाजिर रहे। बाहरी उड़ाका दल का कोई छापा नही पड़ा। हालांकि आंतरिक सचल दल ने गेट पर सर्च अभियान चलाया। कमरों में भी जांच की गयी। स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में अनिल कुमार यादव मौजूद रहे। प्राचार्य ने बताया कि इस बार शासन ने छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओ को रोजाना डाक से बुकिंग कराने के निर्देश दिये हैं जो प्राविधिक शिक्षा मेें पहली बार शुुरुआत हुयी है। इससे उत्तर पुस्तिकायें बोर्ड में जल्दी पहुंचेंगी और छात...