लखनऊ, मई 19 -- पॉलीटेक्निक सेमेस्टर परीक्षाओं में प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी। शिक्षकों ने नाराजगी जतायी है। शिक्षकों का कहना है कि 20 मई से गीष्मकालीन अवकाश शुरू हो गया है। ऐसे में अवकाश के दिनों में ड्यूटी लगाने का औचित्य नहीं बनता है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला इकाई की ओर से मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक श्याम किशोर तिवारी को ज्ञापन दिया गया। महासंघ के महामंत्री धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि पॉलीटेक्निक परीक्षाओं में ड्यूटी लगने से शिक्षकों का अवकाश प्रभावित होता है। शिक्षकों को परीक्षा ड्यूटी से मुक्त किया जाए। जिलाध्यक्ष अनुराग सिंह राठौर ने कहा कि यूपी बोर्ड, पॉलीटेक्निक समेत दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्राइमरी शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी जाती है। विभाग के अधिकारी परीक्षा ड्यूटी निरस्त करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...