गाज़ियाबाद, जून 11 -- गाजियाबाद। जिले में पांच जून से पॉलिटेक्निक के विभिन्न विषयों की प्रवेश परीक्षाएं चल रही हैं। कई ऐसे छात्र हैं जो किसी भी वजह से परीक्षा नहीं दे पाए या किसी कारणवश परीक्षा छूट गई है तो ऐसे छात्र 13 जून को प्रवेश परीक्षा दे सकते हैं। शास्त्री नगर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रिंसीपल ने जॉन बेग लोनी ने बताया कि पांच जून से जिले में फार्मेसी, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, आईटी समेत तमाम विषयों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षाएं 12 जून तक होनी हैं। इसके बाद 13 जून को केवल उन छात्रों के लिए परीक्षा कराई जाएगी जो परीक्षा नहीं दे पाए। उन्होंने बताया कि कई छात्र ऐसे हैं जिन्होंने पंजीकरण तो कराया लेकिन परीक्षा नहीं दे पाए या देर से पहुंचने के कारण परीक्षा देने से वंचित रह गए। ऐसे छात्र 13 जून को परीक्षा ...