लखनऊ, नवम्बर 7 -- अरबन मोबिलिटी और सड़क सुरक्षा समिति की शुक्रवार को बैठक हुई। इसमें पॉलीटेक्निक से किसान पथ तक एलिवेटेड रोड को मंजूरी दी गई। साथ ही मड़ियांव से बीकेटी के बीच में किसान पथ के लिए रैम्प बनाने को भी हरी झंडी दिखाई गई। साथ ही ट्रैफिक पुलिस के कई सुझावों पर बिना देरी संबंधित विभागों को एक्शन लेने का निर्देश दिया गया। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में यह बैठक स्मार्ट सिटी कार्यालय के सभागार में हुई। इस बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त बब्लू कुमार ने भी जरूरी निर्देश दिए। बैठक में शहर में हो रहे हादसों और ब्लैक स्पॉट की समस्या पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से रिपोर्ट रखी गई। इस पर दोनों अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया। मंडलायुक्त ने इस बैठक के कुछ देर बाद दोबारा पीडब्ल्यूडी, प्रशासन, परिवहन, नगर निगम समेत अन्य विभा...