लखनऊ, दिसम्बर 10 -- अब पॉलीटेक्निक संस्थानों में बदलते औद्योगिक परिवेश और बाजार की जरूरतों के हिसाब से नये पाठ्यक्रम शुरू किये जाएंगे। इसका उद्देश्य छात्रों को ऐसे कौशल प्रशिक्षण दिया जाएं। ताकि कोर्स पूरा करते ही छात्रों को तत्काल रोजगार मिल सके। अभ्यर्थियों को इंडस्ट्री ओरिएंटेड डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के प्रति जागरूक करने किया जाएगा। इससे विद्यार्थियों को पारंपरिक पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें व्यावहारिक ज्ञान मिले। ये बातें प्राविधिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव नरेन्द्र भूषण ने बुधवार को पॉलीटेक्निक चलो अभियान-2026 के तहत आयोजित बैठक में कहीं। श्री भूषण ने हर जिले में इसके प्रचार प्रसार के निर्देश दिये। प्राविधिक शिक्षा की महानिदेशक सेल्वा कुमारी जे. ने कहा कि डिजिटल माध्यमों की मदद से युवाओं को जागरूक करें। ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं तक ...