लखनऊ, नवम्बर 14 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में विषम सेमेस्टर परीक्षा 17 नवम्बर से शुरू हो रही है। 186 परीक्षा केन्द्रों पर होने पर होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। 17 नवम्बर से छह दिसम्बर तक दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न होगी। प्रवेश पत्र के सम्बंध में छात्रों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड होने में समस्या की शिकायत की है। कुछ छात्रों की शिकायत है कि प्रवेश पत्र से कुछ विषय गायब हैं, तो वहीं कुछ ने स्टूडेंट लॉगिन पर प्रवेश पत्र नहीं दिखने की समस्या बतायी। प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव डा. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी हो गई है। उन्होंने का कि प्रवेश पत्र डाउनलोड में कोई समस्या नहीं है। कभी वेबसाइट पर ट्रैफिक अधिक होने की वजह स...