मुरादाबाद, अक्टूबर 16 -- आतिशबाजी बाजार में बोली लगाने के बाद समय से रकम नहीं करने पर पॉलीटेक्निक मैदान की बोली निरस्त कर दी गई। वहीं पार्कर कालेज में महज 61 हजार रुपए की बोली की वजह से दोबारा नीलामी होगी। ट्रंसपोर्टर नगर में कोई आया ही नहीं था। अब आज दोपहर एक बजे तीनों स्थानों की कलेक्ट्रेट परिसर में दोबारा नीलामी होगी। आगामी 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक आतिशबाजी की बिक्री होगी। मंगलवार को बोली लगी तो पॉलीटेक्निक मैदान कांठ रोड के लिए दो ठेकेदारों के कम्टीशन में बोली बढ़ कर 7.85 लाख पहुंच गई। बुधवार को दोपहर 12 बजे तक रकम जमा करनी थी। पर ठेकेदार जमा नहीं कर सके। वहीं पॉलीटेक्निक में फुटकर दुकानदारों ने एकत्र होकर सिटी मजिस्ट्रेट से शिकायत की थी कि यहां ठेकेदार प्रति दुकान 50 हजार रुपए मांग रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पार्कर कालेज के मैदान की ब...