शाहजहांपुर, मार्च 23 -- शाहजहांपुर। जनपद में चल रही सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों व कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में संपन्न कराई जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को इंटरमीडिएट का पालिटिकल साइंस पेपर हुआ। इसमें पंजीकृत 193 परीक्षार्थियों में 184 ने परीक्षा दी। जबकि 9 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सीबीएसई बोर्ड के डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर राजीव मोहन पाण्डेय ने बताया कि अब जो भी पेपर बचे हैं, उनमें इंटरमीडिएट के ही है। यह पेपर 4 अप्रैल तक चलेगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...