फरीदाबाद, मार्च 16 -- फरीदाबाद। एसजीएम नगर निवासी एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने एलआईसी पॉलिसी में ब्याज दिलाने का झांसा देकर 67424.6 ऐंठ लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना एनआईटी की पुलिस ममला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार पीड़ित नरेन्द्र ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह एसएजीएम नगर में परिवार के साथ रहते हैं। उन्हें पैसों की जरूरत थी। इसलिए अपनी पत्नी के एलआईसी पॉलिसी को बीच में ही बंदकर निवेश के पैसों को निकाल लिए। उन्हें निवेश के पैसे तो मिल गए, लेकिन ब्याज नहीं मिले थे। इसके लिए वह एलआईसी कार्यालय से संपर्क में थे। अक्तूबर 2023 में उनके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम आदित्य बताया। साथ ही एलआईसी पॉलिसी के ब्याज को दिलाने की बातें कहा। इसके बाद आरोपी ने कस...