लखनऊ, अप्रैल 25 -- एमिटी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ एप्लाइड साइंसेज की ओर से भौतिक विज्ञान में मूल सिद्धांत और नवीन प्रगति विषय पर दो दिवसीय अकादमिक व्याख्यान कार्यशाला शुक्रवार को शुरू हुई। इसमें विवि के साथ आईटी कॉलेज, एसआरएमयू, बीबीएयू, आरआईटीएम, रजत पीजी कॉलेज, गोयल इंस्टीट्यूट, स्वामी ब्रह्मानंद महाविद्यालय, केएमसी लैंग्वेज यूनिवर्सिटी, बीबीडी यूनिवर्सिटी, एलयू समेत कई संस्थानों के विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। प्रमुख वक्ता प्रो. सुह्रित घोष ने पॉलिमर की उत्पत्ति, निर्माण विधियां व उनके उपयोग और पर्यावरणीय प्रभावों पर प्रकाश डाला। आईआईएसईआर कोलकाता के प्रो. प्रियदर्शी डे ने बहुपदीय यौगिकों की विविधता, निर्माण विधियों और उनसे संबंधित आधुनिक शोधों की जानकारी दी। डॉ. सोमोब्रता आचार्य ने नैनो सामग्री के संश्लेषण व विश्लेषण तकनीकों पर व्या...