गोरखपुर, फरवरी 19 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग में विज्ञान एवं इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड के सहयोग से मंगलवार को 'पॉलिमर्स : औद्योगिक अनुप्रयोगों के माध्यम से विश्व में परिवर्तन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने पॉलिमर्स की औद्योगिक उपयोगिता, अनुसंधान में उनकी भूमिका और वैश्विक परिवर्तन में उनके योगदान पर विस्तृत चर्चा की। इस मौके पर प्रति कुलपति प्रो. शांतनु रस्तोगी, विभागाध्यक्ष प्रो. उमेश नाथ त्रिपाठी, प्रो. शिव शरण दास, प्रो. सुग्रीव नाथ तिवारी ने भी संबोधित किया। संयोजक डॉ. एकता सोनकर ने आभार ज्ञापित किया। संचालन डॉ. विनीता और डॉ. प्रीति गुप्ता ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...