कोडरमा, जून 5 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि नगर परिषद द्वारा नगर प्रबंधक रणधीर कुमार वर्मा के नेतृत्व में बुधवार को शहर के झंडा चौक से लेकर पुराना नगर परिषद कार्यालय तक सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग व भंडारण करने को लेकर जांच अभियान चलाया गया। अभियान में होटल, सब्जी विक्रेता व खाद्य सामग्री बेचने वालों की जांच की गई। इसमें कई लोगों के पास सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग करते हुए पाया गया, जहां दर्जनों दुकानदारों से जुर्माने के रूप में आठ हजार 450 रुपए की वसूली की गई। नगर प्रबंधक रणधीर कुमार वर्मा ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया जा सकता है। उल्लंघन के प्रकार के आधार पर, जुर्माना 500 रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक हो सकता है। कुछ मामलों में, उल्लंघनकर्ता को जेल भी हो सकती है। अभियान में रेवेन...