गोरखपुर, दिसम्बर 12 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। नगर आयुक्त की गौरव सिंह सोगवाल ने मकर संक्रांति मेला 2026 की व्यवस्थाओं और तैयारियों को गुरुवार को जाएजा लिया। बैठक में सभी को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी विभाग तय समयसीमा में सभी कार्य पूर्ण कराएं। मेला परिसर को पूर्णतः पॉलिथीन मुक्त रखने के लिए प्रसाद और खिचड़ी चढ़ाने के लिए जूट बैग नगर निगम की ओर से निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। बैठक में मेले की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों से उनकी जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश जारी किए गए। कहा कि मेला परिसर के भीतर और बाहर नगर निगम की ब्रांडिंग के साथ आकर्षक कटआउट और सूचना सामग्री लगाई जाए। इसके साथ ही दो भव्य स्वागत द्वार स्थापित किए जाएं। ब...