गोरखपुर, जुलाई 14 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता महानगर में प्रतिबंधित पॉलिथीन का खुलेआम उपयोग और बिक्री चिंता का सबब बन गई है। भ्रष्टाचार निरोधक एवं समाज उत्थान समिति के अध्यक्ष एजाज रिजवी एडवोकेट ने नगर निगम को पत्र लिख कर इस पर प्रभावी रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा है कि सब्जी विक्रेता, थोक व्यापारी और दुकानदार खुलेआम 50 माइक्रोन से कम की पॉलिथीन का उपयोग कर रहे हैं। इससे न केवल नालियों के जाम होने जैसी समस्याएं हो रही हैं, बल्कि निराश्रित पशुओं के स्वास्थ्य पर भी गंभीर असर पड़ रहा है। धार्मिक स्थलों और राप्ती नदी के तटों पर प्रतिबंधित पॉलिथीन देखी जा रही है। श्रद्धालु पूजा सामग्री पॉलिथीन में डालकर सीधे नदी में विसर्जित कर रहे हैं। इससे पर्यावरण और आस्था दोनों प्रभावित हो रहे हैं। मांग किया कि नगर निगम सख्त निरीक्षण करे,...