बेगुसराय, जून 6 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण बाजारो में बीडीओ छौड़ाही रामपुकार यादव व थाना छौड़ाही पुलिस द्वारा टीम बनाकर पॉलिथीन मुक्त पर्यावरण बचाने को लेकर छापेमारीअभियान चलाया गया। बीडीओ ने पालिथीन में सामान बेचने वाले दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्लास्टिक पालिथीन पर रोक लगाई गई है। जो दुकानदार पालिथीन बैग में सामान बेचेंगे उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पॉलिथीन थैले की जगह पेपर या कपड़े के थैले का उपयोग करें। छापेमारी टीम में सीओ चंद्रप्रकाश पाण्डेय, थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर समेत आधे दर्जन शस्त्र बल शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...