पीलीभीत, फरवरी 9 -- कंपोजिट विद्यालय बरहा में इको क्लब की सुगमकर्ता शिक्षिका विजेता के निर्देशन बच्चों को पॉलिथीन की जगह कपड़े के थैले प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इसके अंतर्गत कक्षा 3 से 8 तक के बच्चों के बालक बालिकाओं से कपड़े के थैले बनवाए गए। कक्षा एक एवं दो के बच्चों से कागज के थैले बनवाए गए थे। बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया| कुछ बच्चों ने मशीन के द्वारा और कुछ बच्चों ने हाथ से सिलकर थैले बनाए। सभी शिक्षक शिक्षकों ने बच्चों से छोटे थैले 10 रुपये और बड़े थैले 20 रुपए में खरीदे। इंचार्ज प्रधानाध्यापिका ममता गंगवार ने प्लास्टिक के दुरुपयोग से बच्चों को अवगत करवाया। इस कार्यक्रम में मीना कुमारी, संतोष कुमार खरे , मनविंदर कौर, सृष्टि, विजयलक्ष्मी, करुणा गौड, गीता कुमारी, गुंजन चावला, दिनेश कश्यप, रम...