लखीसराय, अगस्त 2 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्थानीय राजकीय पॉलिटेक्निक स्कूल में बुधवार से चल रहे पांच दिवसीय परिचय कार्यशाला के तीसरे दिन शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास निगम के केंद्र के द्वारा छात्र छात्रों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तीसरे दिन सत्र का उद्घाटन महिला एवं बाल विकास निगम केंद्र प्रशासक पूनम कुमारी, जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार एवं संस्थान के प्राचार्य आर रंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वन स्टॉप सेंटर केंद्र प्रशासक पूनम कुमारी ने छात्र छात्राओं को कार्यस्थल पर उनके साथ होने वाले यौन-उत्पीड़न, शैक्षणिक-भेदभाव, अवसर की असमानता, विकास के अधिकार में बाधा एवं बाल विवाह जैसे घोर कुरीति के प्रति सचेत किया। प्राचार्य आरके रंजन ने संस्थान में पहले से ही गठित एंटी-रैंगिंग कमेटी के उद्देश्य ...