श्रीनगर, दिसम्बर 9 -- राजकीय पॉलिटेक्निक श्रीनगर में मंगलवार को 10 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप चेक वितरित किये गए। मुख्य अतिथि एपिरोक माइनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड अजय वर्मा ने मेधावियों को स्कॉलरशिप चेक वितरित कर छात्र -छात्राओं को कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई देते हुए कहा कि हमारे देश के भविष्य को मजबूत बनाने के लिए शिक्षा सबसे अहम है। स्कॉलरशिप का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना है। राजकीय पॉलिटेक्निक श्रीनगर के प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार वर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को एक नई दिशा मिलती है और वे अपने सपनों को साकार करने में सक्षम होते हैं। मौके पर राघवेन्द्र सेठी, अनिकेत झा ,जगदीप कोहली आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...