कौशाम्बी, जुलाई 3 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसुदन हुल्गी ने गुरुवार को कार्यालय कक्ष में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के क्रियान्वयन के संबंध में सम्बंधित के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने पॉलिटेक्निक व आईटीआई छात्रों के प्लेसमेंट पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। बैठक में अनुपस्थित रहने पर डीएम ने महामाया पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने प्रधानाचार्य पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई से कहा कि शिक्षकों के व्यवहार परिवर्तन का समुचित प्रशिक्षण डायट में दिलवाया जाए। इसके अलावा ट्रेडवार एवं सेमेस्टरवार शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। विद्यार्थियों के प्लेसमेंट पर विशेष ध्यान देते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें, जिससे बच्चों का प्लेसमेंट हो सके। उन्होंने कहा ...