चम्पावत, सितम्बर 8 -- टनकपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में पॉलिटेक्निक में विधिक साक्षरता शिविर लगाया। प्राधिकरण के सचिव भवदीप रावते ने बताया कि पांच सितंबर को कार्यक्रम होता है। लेकिन एक से सात सितम्बर तक स्कूलों में अवकाश होने से सोमवार को मनाया गया। सिविल जज प्रियांशी नगरकोटी ने छात्र-छात्राओं से सोशल मीडिया से होने वाले अपराधों को लेकर लोगों को जागरुक करने को कहा। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य केके श्रीवास्तव, पीएलवी अधिकार मित्र अजय गुरुरानी, किरन गहतोड़ी, बिजेंद्र अग्रवाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...