हाजीपुर, अगस्त 6 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि पटेढ़ी बेलसर के अफजलपुर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मंगलवार को मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विज्ञान प्राद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा के विभाग व जिला मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उद्घाटन पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अंजनी कुमार मिश्रा, नैदानिक मनोवैज्ञानिक कुमकुम त्रिपाठी, मानसिक स्वास्थ्य परामर्शदाता रश्मिता साहू एवं अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी दयानंद श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप किया। प्राचार्य डॉ. अंजनी ने कहा कि संस्थान में केवल तकनीकी शिक्षा प्रदान करने तक सीमित नहीं है, बल्कि संस्थान छात्रों के समग्र विकास एवं मानसिक सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। हाजीपुर-05- पटेढ़ी ब...