अररिया, जनवरी 29 -- अररिया, संवाददाता गुरुवार को जिले में स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक में अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया।प्लेसमेंट ड्राइव में संस्थान के मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस और सिविल इंजीनियरिंग विभाग के अंतिम वर्ष के छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक इस अवसर पर सबरोस लिमिटेड के एचआर प्रतिनिधि ने संस्थान का दौरा किया। उन्होंने छात्रों को प्री-प्लेसमेंट टॉक के माध्यम से कंपनी की कार्य संस्कृति, करियर अवसरों और चयन प्रक्रिया की जानकारी दी। फिर साक्षात्कार सत्र और चयन प्रक्रिया के बाद लगभग 80 छात्रों का चयन किया गया। संस्थान के प्राचार्य अभिजीत कुमार ने इस सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त...