जमशेदपुर, मार्च 1 -- झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है। प्रवेश परीक्षा 18 मई को आयोजित की जाएगी। इसके लिए रांची, हजारीबाग, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, चाईबासा, दुमका और पलामू जिला मुख्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। प्रवेश परीक्षा के चार दिन पहले अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...