रांची, मार्च 1 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता के लिए आवेदन प्रक्रिया पांच मार्च से शुरू होगी। अभ्यर्थी 30 अप्रैल तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन दे सकेंगे। प्रवेश परीक्षा 18 मई को होगी। परीक्षा रांची, हजारीबाग, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो, चाईबासा, दुमका और पलामू जिला मुख्यालय स्थित केंद्रों पर होगी। वैसे योग्य आवेदक, जो भारत के नागरिक होने के साथ-साथ झारखंड राज्य के स्थायी/स्थानीय निवासी की श्रेणी में आते हैं और योग्यता की अहर्ता पूरी करते हैं, आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में अभियंत्रण डिप्लोमा पाठ्यक्रम के शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में नामांकन लिया जाएगा। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता माध्यमिक/10वीं/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण है।

हिंदी हिन्दुस्त...