रांची, मई 15 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी), रांची द्वारा पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 18 मई को आयोजित होगी। इसके लिए शहर में 9 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा एक पाली में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित है। कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा में किसी तरह का व्यवधान न हो, इसके लिए केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की गई है। इस दौरान पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों को एक जगह जमा होने, किसी ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार करने, किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र आदि लेकर चलने, किसी प्रकार की बैठक या ...