बोकारो, मार्च 5 -- बोकारो प्रतिनिधि झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद की ओर से पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिले के सरकारी व अन्य पॉलीटेक्निक संस्थानों में शैक्षणिक क्षेत्र 2025 -26 में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 18 मई को आयोजित की जाएगी। इस पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू होगी। जबकि छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है। यह पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा बोकारो में एक पाली में सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक 18 मई को की जाएगी। परीक्षार्थी ओएमआर शीट पर ऑफलाइन परीक्षा में शामिल होंगे। जबकि इस परीक्षा से 4 दिन पूर्व अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने को लेकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। इस ...