जमशेदपुर, मई 19 -- पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2025 का आयोजन शहर के 12 केन्द्रों पर रविवार को हुआ। परीक्षा पूर्वाह्न 10.30 से दोपहर एक बजे तक चली, जो पूरी तरह शांतिपूर्ण रही। इस दौरान परीक्षार्थियों पर इलेक्ट्रोनिक माध्यमों से निगरानी रखी गई थी। परीक्षा में 7507 परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे, हालांकि 836 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार परीक्षा देने वालों की संख्या 6671 रही। परीक्षा को लेकर छात्रों ने मिश्रित प्रतिक्रियाएं दी हैं। फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ के 50-50 अंक के प्रश्न पत्र थे। अधिकतर छात्रों ने इन्हें मॉडरेट स्तर का बताया, हालांकि, कुछ ने गणित और फिजिक्स के कुछ सवालों को कठिन माना। वहीं, केमिस्ट्री को लेकर राय भिन्न रही। छात्रों ने समय प्रबंधन को बेहतर बताया और परीक्षा व्यवस्था से संतोष जताया है। अधिकांश अभ्यर्थियों को अच्...