प्रयागराज, जून 5 -- प्रयागराज। सिविल लाइन क्षेत्र के यात्रिक होटल के सामने महिला पॉलिटेक्निक परिसर में खड़ी कार में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। कार के अंदर से निकलती आग की लपटों को देख खलबली मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड की तत्परता से परिसर के अंदर अगल-बगल खड़ी अन्य वाहनों को आग की चपेट में आने से बचाया गया। अन्यथा बड़ी घटना घटित हो सकती थी। सीएफओ डॉ आरके पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...